Affiliate product का प्रचार डिजिटल मार्केट में कैसे करें(How to promote affiliate product in digital market in Hindi)
हमनें अब तक Affiliate marketing के विषय में कुछ आर्टिकल में जाना की What is Affiliate marketing और How to start Affiliate marketing. कुछ बेसिक affiliate program sites के विषय में भी हमनें जाना जैसे Amazon affiliate program, Flipkart affiliate program और दूसरे ओर भी। हमनें एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन किया और अपने affiliate product को चुनलिया इसके बाद हम उस प्रोडक्ट का प्रोमोशन करना चाहते हैं तो उसके लिये एक पर्टिकुलर landing page बनाना होगा जहां हम उस प्रोडक्ट की पूरी detail जिसमें उसके एडवांस्ड फीचर्स और उसके सभी प्लस पॉइंट और सभी माइनस पॉइंट एक एक करके विस्तार से बताया जाता हैं।
हमारे शुरुआती मित्र जो अभी इस क्षेत्र में नए हैं और जिनके पास अपना खुद का वेबसाइट नहीं हैं तो वह अपने प्रोडक्ट का landing page फ्री में कैसे बनाए इस विषय में विस्तार से चर्चा करेंगे।
वैसे तो फ्री में landing पेज बनाने के और भी रास्ते हैं लेकिन आज हम “Google site” जोकि Google का ही एक सर्विस प्रोडक्ट हैं जिसमें हम एक पूरी वेबसाइट बना सकते हैं और यह वेबसाइट विल्कुल फ्री और सुरक्षित है। इसमें बहुत आसानी से पेजों को अपने जरुरत के अनुसार बनसकते हैं।
Affiliate product landing page बनाने के steps –
- Create a Google mail-Id
- Choose your affiliate product और own product
- Collect detail of your product from the official website
- Login to Google site
1- Create a Google mail-Id –
सबसे पहले हमारा एक Gmail में mail-id होना चाहिए यदि नहीं हैं तो पहले Gmail पर एक gmail-id create कीजिए। इसके बाद जब आपके पास mail-id होंगी उसके बाद ही आप “Google site” पर लॉगिन हो पाएंगे।
2- Choose your affiliate product और own product –
सबसे पहले हम अपने affiliate product चुन लेंगे फ़िर प्रोडक्ट के नाम से ही लैंडिंग पेज का नाम रखेंगे। मान लिया की मैंने Amazon affiliate product Samsung Galaxy A-22 लिया हैं जिसको मुझे प्रोमोट करना हैं और हमारे पास कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग नहीं हैं तो कैसे प्रोडक्ट का लैंडिंग पेज बनाये। पहले तो प्रोडक्ट की सारी डिटेल उसके ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त करें, जैसे मैंने Samsung galaxy A-22 मोबाइल लिया हैं जिसकी डिटेल उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कलेक्ट कर लेंगे।
Learn – एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे?
3- Collect detail of your product from the official website –
4- Login to Google site –
लॉगिन करने के पश्चात आपके सामने इस प्रकार का daskboard प्रस्तुत होगा।
5- Select blank template –
सेलेक्ट “blank” और आपके सामने एक ख़ाली पेज खुल जाएगा। जिसके लेफ्ट साइड में टूलबार और राइट साइड में टेम्पलेट व्यू पेज हैं। अब पेज को टूटस की सहायता से अपने प्रोडक्ट्स को इमेजेज और डिटेल्स के साथ एक व्यवस्थित एवं सुन्दर तरीक़े के साथ लैंडिंग पेज को बनाकर तैयार कर लेते हैं और साथ ही अपने affiliate links को बटन या textlink के ज़रिए अपने लैंडिंग पेज पर लगाएंगे।
Landing page की क्यों आवश्यकता होती हैं ? –
- Landing page के ज़रिए हम किसी प्रोडक्ट के विषय में हैं।
- ऑडियन्स उस प्रोडक्ट की ओर जल्दी आकर्षित होता हैं।
- लैंडिंग पेज के ज़रिए किसी व्यक्ति का डेटा बड़ी आसानी से संग्रह करसकते हैं।
- गूगल को भी समझने में आसानी होजाती है की लैंडिंग पेज किस विषय पर बना हैं और पेज के keyword आसानी से rank होजाते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion) –
एफिलिएट प्रोडक्ट्स या फिर खुद का प्रोडक्ट हो, आप किसी भी स्थिति में बड़ी आसानी से प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं। यदि आपके पास कोई वेबसाइट नहीं है तो आप Google site के जरिए एक landing page बना सकते हैं और अपने प्रोडक्ट का प्रोमोशन बड़ी आसानी से कर सकते हैं।