डिजिटल मार्केटिंग से कमाई कैसे शुरू करें | Explain Digital Marketing

How to start earning from digital marketing?

Digital marketing ( Online Marketing ) एक ऐसा विषय हैं, जिसमें आप अपने व्यवसाय को या आप अभी – अभी earning करना शुरू किया हैं तो आप अपने क्षेत्र के दायरें को और भी ज़्यादा विशाल बना सकते हैं। यह क्षेत्र अतिआधुनिक यन्त्रो का जाल हैं जहाँ आप अपने व्यवसाय को दुनिआ के किसी भी क्षेत्र में लेकर जा सकते हैं, Digital marketing सभी क्षेत्र के विषयों के लिए कार्यगर हैं जैसे की यदि आप गारमेंट की स्टोर हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिए अपने गारमेंट के स्टोर को ऑनलाइन स्टोर में खोल कर अपने प्रोडक्ट को एक target audiounce तक पहुँचा हैं और आप लोकल मार्किट की सीमित दायरे से बाहर वर्ल्ड के कभी कोने में अपने प्रोडक्ट्स को बेंच सकते हैं और अपने प्रॉफिट को दो गुणा से दस गुणा सौ गुणा तक बढ़ा सकते हैं।

 

Digital Marketing शुरु करें

यदि आप अपने व्यवसाय को शुरू करना चाहते है तो आपको अपने विषय को जानना होगा और आपको उसी विषय में digitaly व्यवसाय को शुरु करना होंगा, उदहारण के लिए जैसे आप यदि student हैं और आप math विषय को पूरी रूचि के साथ पढ़ा सकते हैं तो आप घर पर ही रहकर ऑनलाइन टुइशनस ग्रुप्स से जुड़ सकते हैं और आप अपने विषय के स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं और आपके स्टूडेंट आपके शहर या फिर किसी अन्य शहर के क्यो न हों। जिससें आप अपनी टीचिंग व्यवसाय और money earning दोनों को उच्च लेबल तक करसकते हैं।

 

ठीक ऐसे ही यदि आपका कोई प्रोडक्ट है जो की आप खुद बनाते हैं तो आप उस प्रोडक्ट को digital marketing के ज़रिए आप अच्छे मूल्य में बेंच सकते हैं। जैसे आपकी लोकल मार्किट हैं और आप लोगों तक पहुँचने के लिए ads लगते हैं जैसे होडिंग, पेम्पलेट्स इत्यादि पर आप हजारों ख़र्च करते हैं और इतना करने के बाद भी आप सीमित क्षेत्र के लोगों तक ही अपने सर्विसेज को पहुंचा सकते हैं, और वही पर यदि आप अपने प्रोडक्ट को digitaly प्रोमोट करते हैं तो आपका प्रमोशन का ख़र्चा बहुत कम आएगा और लोकल में ही नहीं वर्ल्ड के किसी भी शहर  में, किन लोगों के मध्य में, उनकी आगे क्या होंगी ऐसी अनगिनत फ़िल्टर लगाके आप अपने ads को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

 

अगला उदहारण एक woman जो की एक गृहणी जो कुछ करना चाहती हैं वह खाना बनाने में बहुत रुचि हैं तो वह डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिए अपने इस टैलेंट को एक ब्लॉग के आर्टिकल और वीडियोस ज़रिए लोगों तक पहुँचा सकती हैं और लोगों को सीखा भी सकती हैं और अपने income source को बढ़ा सकती हैं।

 

डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में बहुत विस्तृत हो चुका हैं हर एक कंपनी अपने आपको digital फॉर्म में ला रही हैं और आपने कभी न कभी amazon.com या flipkart.com या किसी अन्य online shopping website से कुछ न कुछ ख़रीदा होगा जो भी आप प्रोडक्ट ख़रीदते है इसको इ-शॉपिंग कहते है  जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को  इ-कॉमर्स वेबसाइट के ज़रिए ऑनलाइन स्टोर में लगते हैं जहाँ से पुरे वर्ल्ड में कस्टमर आपके प्रोडक्ट्स को खरीदता हैं और आप आपने व्यवसाय का स्तर धीरे-धीरे बहुत ऊपर तक जाते देख परहे होंगे।

 

डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत विस्तृत टेक्नोलॉजी हैं, जिसमें आज हर एक क्षेत्र जुड़ता जारहा हैं। इस क्षेत्र में सभी लोग या तो वेबसाइट से जुड़े हैं या फ़िर ब्लॉग से, कुछ तो अपने प्रोडक्ट को बेंच रहे हैं और कुछ दूसरो के प्रोडक्ट को बेंच कर कमीशन पर money earn कर, जिसको affiliate marketing कहते, हैं। 

 

इस क्षेत्र में मार्केटिंग करना और लोगो तक बहुत आसानी से पहुँच सकते हैं, जैसे जब कोई लोकल मार्किट में स्टोर खोलता है तो वह पहले अपने स्टोर को सेल्लिंग प्रोडक्ट्स से सजाता हैं और बाद में पुरे लोकल एरिया में ads करते हैं फिर धीरे-धीरे  करके लोगों आना शुरू होते हैं और अगले दो या चार महीने में ठीक ठाक लोगों आने लगते हैं उसी तरह से ऑनलाइन डिजिटल साइट पे कम लागत में आप अपने प्रोडक्ट को अपने टारगेट क्षेत्र में कई लोगों तक पहुँचा सकते हैं और दो चार महीने में आपके ऑनलाइन स्टोर पे लोगों की ट्रैफिक आपके सोच से ज़्यादा होंगी।

 

Digital marketing के कुछ पॉपुलर क्षेत्र इस प्रकार है –

१- Education Blog

२-Online Selling with Blog or Website

३- Online Services

 

Education Blog Field –

इस क्षेत्र में डिजिटल फील्ड का बहुत बड़ा योगदान रहा है, आज कोविद-19 के काल में सभी छात्र घर पे बंद है और स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षा संस्थान सभी अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए गए है, सभी टीचर्स और प्रोफ़ेसर अपना क्लास और लेक्चर सभी zoom app, whatsapp, Skyp पर ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए ले रहे हैं।

 

start earning digital Education
Start Earning With Digital Education

 

इस काल में होम tutors के लिए बहुत सरे नए विकल्प आगए हैं जिसमें आप होम टूशन के ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं और स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं। यदि आप कोई कोर्स करना चाहते हैं तो ऑनलाइन ही ज्वाइन कर सकते हैं।

कुछ क्षेत्र जोकि इस प्रकर हैं जिसमें आप इन्फॉर्ममेशन लर्निंग करके लोगों की मदत कर सकते हैं और ख़ुद की एअर्निंग भी बड़ा सकते हैं।

 

Top 11 Best Education Blog Field –

  1. Home tutions
  2. Cooking
  3. Graphics designing
  4. Web designing
  5. Music
  6. Dancing
  7. Spirituality
  8. Technology device रिपेयरिंग और क्रिएशन
  9. Personal Finance
  10. Health and wellness
  11. Fitness and Sports

 

Onlne selling with blog or website –

ऑनलाइन सेल्लिंग डिजिटल मार्किट का एक पार्ट हैं, जहाँ हम अपने प्रोडक्ट्स को सेल्ल करते हैं, आज के समय में हमारी पापुलेशन और रेलस्टेट के मूल्य में बहुत ही ज़्यादा बढ़ा हुआ हैं जिसके कारण आज हमारे पास जगह की कमी आरही हैं। यदि हम अपना व्यवसाय शुरु भी करना चाहते हैं तो हमे मैन मार्किट में बहुत ही ज़्यादा भाग दौड़ करनिहोती हैं और नतीज़ा दुकान का रेंटओर व्यापार करने का मूल्य बहुत ही ज़्यादा होता हैं की हमारे पास सेविंग भी काम लगने लगती हैं या फिर लोन लेने की आवश्यकता पड़  जाती हैं।

 

Online-Store
Digital Online Store with e-commerce

 

Digital marketing में आप किसी मार्किट में बिना शॉप के ही व्यापार करने का मौका देता हैं और बहुत ही कम मूल्य में, आप अपने व्यापार के अनुसार अपने व्यवसाय को शुरु कर सकते हैं। मान लेते हैं की आप गारमेंट का काम करना चाहते हैं तो आप गारमेंट की स्टोर ऑनलाइन खोल सकते हैं और कम मूल्य पर प्रमोशन भी कर सकते हैं ऑनलाइन सेल्ल करने के प्रमुख दो तरीके हैं पहला आपका खुद का प्रोडक्ट हो जिसे अपने वेबसाइट या दुसरो के वेबसाइट [ Amazon.com, flipkart.com etc. ] पर स्टोर करने हैं और प्रोमोट करना हैं या फिर दूसरे के प्रोडक्ट [ Amazon associate ] हो जिन्हे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के ज़रिए प्रोमोट करें और उनके सेल्ल पर आप कमीशन पाए।

 

Online Services –

ऑनलाइन सर्विसेज इन सभी प्रकार के सर्विस में वेब व इंटरनेट से सम्बन्धित कार्य होते हैं, जैसे वेबसाइट डिजाइनिंग और डेवलपिंग, ऑनलाइन मेंटिनेंस, वेब सर्विसेज प्रदान करना इत्यादि और भी अनेक, इस सर्विस के ज़रिए आप लोगों को उनके डिजिटल प्रोब्लेम्स को करने में मदत कर सकते हैं।

 

Online Website Development
Digital Online Website Development

Leave a Comment




Enter Captcha Here :