वर्डप्रेस ‘सेटिंग टैब ‘ को कैसे मैनेज करे?

वर्डप्रेस ‘सेटिंग टैब ‘ को कैसे मैनेज करे? 

वर्डप्रेस में किसी प्रोजक्ट पर वर्क करने से पहले हमें वर्डप्रेस के बेसिक सेटिंग को सेट करना होता हैं जैसे की पोस्ट कैसे दिखने चाहिए या फिर पेज पर पोस्ट एक बार  में कितने दिखने चाहिए और पोस्ट की इमेज और कंटेंट की एलाइनमेंट सभी इसी सेटिंग्स टैब में कटे हैं।

 

सेटिंग्स टैब की निम्न बर्ग है –

१- General

२- Writing

३- Reading

४- Discussion

५- Media

६- Permalinks

१-  General Settings –

इसके अंतर्गत हम साइट का Title, Tagline, wordpress url, Registration option, Timezone, Date Format और अनेक ओर भी सेटिंग options दिया गये हैं।

 

Wordpress tutorial

 

२- Writing Settings –

इसके अंतर्गत हम पोस्ट के article के लिखने के format और Post via email को नियन्त्रित कटे हैं।

 

Wordpress tutorial

 

 

 

३- Reading Settings –

इसके अंतर्गत हम होम पेज पर कितने पोस्ट दिखने हैं और पोस्ट की यूजर इंटरफ़ेस को मैनेज करते हैं इसके अलावा पोस्ट पेज पर पोस्ट का कंटेंट कितना शो होगा और पेज के pagination में कितने पोस्ट दिखने चाहिए सभी सेटिंग कर सकते हैं।

 

Wordpress tutorial

 

 

४- Discussion Settings –

इसके अंतर्गत हम पोस्ट की बेसिक सेटिंग, कमैंट्स सेटिंग, कमैंट्स संशोधन, प्रोफाइल इमेज सेटिंग्स और अन्य ओर भी जो की Discussion Settings में करते है।

 

Wordpress tutorial

 

 

५- Media Settings –

साइट पर उपयोग में आने वाली इमेजेज जिनके माप-दंड का अनुपात की सेटिंग करते है।

 

Wordpress tutorial

 

 

५ – Permalinks Settings –

वेबसाइट की पोस्ट URL संरचना से संबंधित सेटिंग्स शामिल हैं। ये सेटिंग पोस्ट के URL को search Engine optimization में सहयोग करता हैं जिससे हम पोस्ट के url  को  keword के रूप में google सर्च इंजन पर प्रस्तुत कर सकते हैं और सही संरचना का उपयोग करने से विभिन्न श्रेणियों में पदों को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने में भी मदद मिलती हैं।

 

Wordpress tutorial

 

 

FAQ –

वर्डप्रेस क्या है और कैसे इनस्टॉल करे ?

Leave a Comment




Enter Captcha Here :