Site icon A Step-by-Step Beginner's Guide to the Best Digital Earning Strategies

2021 में एक मुफ्त ब्लॉग कैसे शुरू करें [ ब्लॉगिंग के लिए स्टार्टअप गाइड ]

free blogging

 

हैडिंग देखकर आप समझ गए होंगे की इस आर्टिकल में फ्री ब्लॉग कैसे बनाए? इस पर चर्चा करेंगे और कई प्लेटफार्म बतायगे जहाँ आप फ्री में अपना ब्लॉग आरम्भ कर सकते हैं और ब्लॉग में इनकम सोर्स को भी जनरेट कर सकते हैं। सन २०२१ में आप के पास बहुत सरे options मिल जाते है फ्री ब्लॉग बनाने का जो की इस प्रकार हैं 

Best फ्री ब्लॉगिंग स्टार्ट प्लेटफार्म – 

१- WordPress

२- Blogspot

३- Wix

४- Weebly

५- Jimdo

 

इन सभी ओपन सोर्स CMS में आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग को बना सकते हैं और इन सभी प्लेटफार्म के बारे में और कैसे इन सभी पर ब्लॉग को बनाएँगे और इन सभी के बारे में बात करेंगे।

 

१- WordPress [https://wordpress.com/] –

वर्डप्रेस ओपन सोर्स cms जो की फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए स्टार्टअप देता हैं और आप इस प्लेटफार्म पे बहुत सरलता से अपने ब्लॉग को बना सकते है, वर्डप्रेस आपको फ्री में अनेक बिषयो पर थीम्स देती है जिसके ज़रिए आप मन मताबिक डिज़ाइन को अपने साइट पैर दर्शा सकते हैं। अब आप कहेगें की वर्डप्रेस प्लेटफार्म को कैसे उपयोग करना हैं तो पहले  यदि आप लोकल सर्वर पर इनस्टॉल करना चाहते हैं तो पहले wordpress के ऑफिसियल साइट पर जाऐ फिर “start your website ” बटन पर क्लिक करें और एक-एक करके ब्लॉग को कॉन्फ़िगर करें और कुछ ही समय में वर्डप्रेस डेशबोर्ड आपके सामने ओपन हो जाएगा।

 

 

 

– Blogspot [https://www.blogger.com/] –

Blogger blogspot गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की फ्री में ब्लॉगिंग करने के लिए एक सहज सरल डेशबोर्ड प्रदान करता हैं जो की वर्डप्रेस से बहुत सिंपल होता हैं और आप अपने पोस्ट को आकर्षक बना कर पाठकों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। Blogspot, भी फ्री में बहुत सारे थीम्स देता हैं जिससे आप साइट को अपने बिषय के अनुसार डिज़ाइन कर आकर्षक बनासकते हैं, पर अकॉउंट बनाने के लिए एक gmail Id होना बहुत ज़रूरी हैं और जब आप भविष्य में ब्लॉग पर इनफार्मेशन को publish कर रहें होंगे वही गूगल adsence आप लिए एअर्निंग का ज़रिए बन जाता है। वर्ल्ड में blogspot ३० % लोग प्रयोग करते हैं। 

 

३- wix [https://www.wix.com/] –

Wix.com अपने में एक एडवांस्ड फॉर्मेट हैं जिसमें आप अपना पेशेवर ब्लॉग या वेबसाइट को अपने अनुसार बनाने लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं और आपको किसी भी प्रकार की कोडिंग की कोई आवश्कता नहीं होंगी और आप अपने मन चाहे डिज़ाइन के अनुसार अपना पेशेवर ब्लॉग या वेबसाइट को बना सकते हैं। इस समय पुरे वर्ल्ड में 200M उपभोक्ता हैं जो wix.com की सर्विस से बहुत खुश हैं। अपना फ्री वेबसाइट या ब्लॉग क्रिएट करने लिए पहले “https://www.wix.com/” पर जाए फिर “Get Started ” बटन को प्रेस करें और एक-एक करके सभी जरूरी kyc को पूरा करें और आपका Wix का डेशबोर्ड ओपन हो जाएगा।

 

 

४- Weebly [https://www.weebly.com/in]- 

weebly.com भी वर्डप्रेस और ब्लॉगर की तरह फ्री ब्लॉगिंग और वेबसाइट बनाने का एक अच्छा प्लेटफार्म हैं जहाँ हम कई तरह की वेबसाइट या ब्लॉग जैसे ट्रेवल, इ-कॉमर्स, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी और अनेक प्रकार की थीम की डिज़ाइन को सेलेक्ट करके एक प्रोफेसनल साइट बना सकते हैं। इसमें भी आप यदि कोडिंग के ज्ञान से अभिग्न हैं तो भी आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग को मैनेज कर सकते है। ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल सीट पर जाए। फिर रेजिस्टर करें, एक-एक करके सभी फॉर्म के डिटेल देकर लॉगिन होजाए।

 

 

 

५- Jimdo [https://www.jimdo.com/] –

jimdo.com साइट फ्री में अच्छी सर्विस देती हैं ये वेबसाइट और ब्लॉग साथ आपको ऑनलाइन स्टोर की सुबिधा देती हैं जिसकी सहायता से आप अपने फ्री में ऑनलाइन स्टोर भी हैं। बाकी इस साइट पे ब्लॉग को एडवांस्ड लेवल में बना सकते है जैसे wix.com पर, इसमें भी आप सरलता साथ ब्लॉग लॉगिन कर सकते हैं।

Exit mobile version