Site icon A Step-by-Step Beginner's Guide to the Best Digital Earning Strategies

Blogger में ब्लॉग कैसे बनाये?

How to create your won blog?

Create Account on Blogger.com –

Blogspot एक आसान प्लेटफार्म हैं जहां आप कुछ ही समय में अपने ब्लॉग को बना सकते हैं और गूगल के ही adsence से अपने एअर्निंग सोर्स को शुरू कर सकते हैं।

सबसे पहले Blogger के साइट को ओपन करेंगे। Blogger पर ब्लॉग क्रिएट करने ले लिए आपका एक Gmail का मेल id होना चाहिए। blogger.com पर “create your blog ” बटन पर क्लिक करें,

 

 

 

अब आपसे आपका mailid पुछेगा। mailId देने के बाद पासवर्ड और एंटर करना है। ब्लॉगर का deshboard पेज ओपन हो जाएगा और आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको अपने ब्लॉग का टाइटल देना होगा और next बटन को क्लिक करना होगा इसके बाद एक नया पॉपअप खुलकर आता हैं,

 

 

जिसमें आपसे ब्लॉग का नाम पूछेगा, नाम आपको वह देना है जोकि आपके साइट का एड्रेस होगा जैसे गूगल या फिर digitalwayson.com, आपका ब्लॉग का नाम यदि पहले से किसी और ने ले लिया हैं तो आपको दूसरा नाम देना होगा अन्यथा सेव बटन इनएक्टिव रहेगा | उसके बाद सेव बटन को क्लिक करें, आपका ब्लॉग बन गया। 

 

 

आपके सामने आपके ब्लॉग का डेशबोर्ड खुल के आजाता हैं।

 

 

डेशबोर्ड वर्डप्रेस के डेशबोर्ड के ही जैसा हैं लेकिन बहुत ही सरल है हर एक टैब और फंक्शन सभी हम आसानी से समझ सकते हैं। ब्लॉग का डिफ़ॉल्ट सेटिंग ऑटोमेटिक हो जाता है और आप अपने साइट को ओपन करने पर डिफ़ॉल्ट थीम साइट पर देखने लगता हैं।

 

ब्लॉगर पर पोस्ट को कैसे सबमिट करे? | How to submit post on blogger?

लेफ्ट ऊपर साइड में ” NEW POST ” टैब हैं उसे क्लिक करे और आपके सामने पोस्ट एडिटर विंडो खुल जाएगी। सबसे ऊपर “Title ” लिखना है जो की पोस्ट किस विषय पर है इसको स्पष्ट करता हैं। पोस्ट का “Title ” आर्कषक होना चाहिए जिसे यूजर पढ़ कर आप के पोस्ट को पूरा पढ़े।

ठीक नीचे एडिटर टूल्स हैं जो की पोस्ट को लिखने के समय सहायता करता है। उसके नीचे वाइट एरिया है जिसे वाइट बोर्ड भी कह सकते है जहां हम अपने पोस्ट को एक आर्कषक फॉर्मेट में लिखते हैं जिसमे हम इमेजेज, टेस्ट फॉर्मेट, हेडिंग्स और अन्य अनेको उपायों से अपने पोस्ट को रुचिकर बनाते हैं।

 

 

जब पोस्ट पूरा हो जाता हैं उसके बाद राइट साइड ऊपर की तरफ “preview” का बटन को प्रेस करें। आपको अपना आर्टिकल पोस्ट का प्रीव्यू डेमो पेज पर दिख जाएगा यदि पोस्ट में कुछ भी छूट गया हो या फिर कोई वाक्य गलत लिख गया हो तो उसे सुधार कर पोस्ट को पूरा करके, अंत में “publish ” बटन को प्रेस कर पोस्ट को पेज पर पब्लिश कर देते हैं।

 

Exit mobile version