फ्रेशर ब्लॉगर के लिए सर्वश्रेष्ठ web hosting और एफिलिएट थीम | Best web hosting and affiliate themes for newbie bloggers in Hindi

हम जब भी ब्लॉग्गिंग का सफ़र स्टार्ट करते हैं हमें एक अच्छी होस्टिंग की आवश्यकता होती हैं जो की फ़ास्ट और सुरक्षित हों। आज हम ऐसी ही होस्टिंग के विषय में बात करेंगे जो सभी फ्रेशर ब्लॉगरस के लिए बहुत अच्छी हैं और एक एफिलिएट थीम के विषय में भी बात करेंगे जो आपके एफिलिएट सफ़र को भी आसान कर देगी। 

 

नए ब्लॉगर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग | Best Hosting for newbie Bloggers – 

मैंने कई वेब होस्टिंग को उपयोग किया हैं लेकिन मैं जिस वेब होस्टिंग के विषय में बात करने वाला हुँ। वह दूसरे वेब होस्टिंग से काफी सस्ती, SSL फ्री और स्पीड 24 hours फ़ास्ट रहती हैं। ” HOSTINGER ” जी हाँ होस्टिंगर अपने में बहुत सस्ती और आपके बजट के दायरे में है जिससे आप अपने ब्लॉग्गिंग का सफर आसानी से शुरू कर सकते हैं।

 

 

Hostinger

 

 

Hostinger वेब होस्टिंग पर LiteSpeed Web Servers (LSWS) टेक्नोलॉजी के साथ होता हैं जो की वेबसाइट को बहुत तेज़ और सरलता के साथ वेब ब्राउज़र पर खोलता हैं। इसके साथ SSL (Secure Sockets Layer) certificate फ्री में मिलता हैं जो आपके साइट के communication को सुरक्षित करता हैं।

Hostinger वेब होस्टिंग hpanel को उपलब्ध करता हैं जो की cpanel से डिज़ाइन और यूजर इंटरफ़ेस ज़्यादा अच्छा हैं।

Hostinger Plans दूसरे होस्टिंग के मुकाबले बहुत सस्ते और अच्छे हैं और इसके सभी चार्जेज सामने दिखते हैं कुछ भी हिडन नहीं हैं। सबसे अच्छी बात इसमें SSL जो की बिल्कुल फ्री हैं जो की ज़्यादातर होस्टिंग चार्ज लेते हैं।

 

Hostinger plans

 

 

Choose Plan

 

 

स्टार्टअप ब्लॉगर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ एफिलिएट थीम | Best affiliate themes for startup bloggers –

शुरुबाती ब्लॉगर एफिलिएट ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं लेकिन वह सही थीम सेलेक्ट नहीं कर पाते हैं और बाद में ब्लॉग गूगल पर रैंक नहीं करती हैं और हताश हो जाते हैं। एक थीम ऐसा भी हैं जिसके उपयोग से आप एफिलिएट आर्टिकल्स को और अपने प्रोडक्ट के रिव्यु को पूरी तरह से SEO के आधार पर लिख सकते हैं। 

 

Affiliate Booster theme
Affiliate Booster theme

 

Affiliate Booster जी हा हम एफिलिएट बूस्टर थीम की बात करने वाले हैं। Affiliate Booster theme जोकि एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट के लिए एक पर्याप्त समाधान हैं। इस थीम में बना बनायें पेजेज मिल जाते हैं और साथ ही प्लगइन भी मिलता हैं। जिसके सहायता से हमें अपने पोस्ट लिखने के लिए अन्य प्लगिन्स की आवश्यकता नहीं होती हैं। यह थीम Mr. Kulbant Negi के द्वारा digital market में लाया गया हैं। यह थीम अन्य थीम की अपेक्षा बहुत लाइट एड फास्ट हैं।

थीम के साथ लोकप्रिय ब्लॉक्स हैं जो की ब्लॉग के पेज को और आकर्षक बनाते हैं जो की किसी अन्य थीम में नहीं हैं।

 

Popular Gutenberg blocks

Popular Gutenberg blocks

 

 

 

 

Leave a Comment




Enter Captcha Here :