Site icon A Step-by-Step Beginner's Guide to the Best Digital Earning Strategies

लोकल सर्वर को अपने लैपटॉप में कैसे इनस्टॉल करें?

xampp - digitalwayson.com

How to install local server in own laptop?

हम ऑनलाइन व्यवसाय शुरु करना चाहते हैं और हमें कम्प्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान हैं। हम इंटरनेट पर कई आर्टिकल और वीडियोस देखकर भ्रमित हो जाते हैं और सीधे online server पर ही काम करना शुरु कर देते हैं।

 इस समय समस्या यह आती है की हम कभी ब्लॉग के थीम को बदलते हैं और अभी प्लगिन्स को इन सभी बदलाव का बार-बार होने से साइट पर एक्स्ट्रा कोड ऐड हो जाता हैं जो की बाद में साइट पर कई समस्याओं के रुप में सामने आती हैं अक्सर साइट गूगल पर रैंक नहीं हो पाती हैं क्योकि साइट के कीवर्ड गूगल पर ठीक से प्रदर्शित नहीं हो पाते हैं और हमारी साइट या तो काफ़ी पीछे होती हैं या फिर कही दिखती नहीं हैं। 

इसलिए सबसे अच्छा हैं की आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर वेब सर्वर xammp इनस्टॉल कर ले। इसके लिए कोई भी कोडिंग की आवश्यकता नहीं होती हैं और आप साइट को पूरी तरह से सेट करके अपने सर्वर पर मूव करा सकते हैं।

 

लोकल सर्वर Xampp को कैसे इनस्टॉल करें | How to install local server Xampp  

 

Xampp सर्वर सॉफ्टवेयर को इसके official website पर जाकर डाउनलोड करे। फिर xampp सॉफ्टवेयर को double click करे और आपके सामने एक popup window ओपन होती हैं। यहाँ आप Next बटन को प्रेस करे।

लोकल सर्वर Xammp को कैसे इनस्टॉल करें

 

 

इसके बाद components सेलेक्ट करने का पॉपअप ओपन होता हैं जिसमें by default चेक मार्क लगें होते हैं यदि आप कुछ बदलना चाहते हैं तो चेंज करके next बटन को प्रेस करें।

लोकल सर्वर Xammp को कैसे इनस्टॉल करें

 

 

अब जो विंडो ओपन होंगी उसमें Xampp कहाँ इनस्टॉल होगा path देना होगा, by default C:/ ड्राइव डिफाइन रहेगा यदि आप किसी दूसरे ड्राइव में Xampp  को इनस्टॉल करना चाहते हैं तो आप अपना drive name बदलकर Next बटन को प्रेस करें।  

लोकल सर्वर Xammp को कैसे इनस्टॉल करें

 

 

इसके बाद जो विंडो ओपन होंगी उसमें कोई चेंज नहीं करना हैं और next बटन प्रेस कर देना हैं।

लोकल सर्वर Xammp को कैसे इनस्टॉल करें

 

 

इस विंडो में Ready to install का massage शो करता हैं और सिर्फ़ हमें next बटन को प्रेस करना होता हैं।

लोकल सर्वर Xammp को कैसे इनस्टॉल करें

 

 

अब जो भी विंडो ओपन होगा उसमें Xampp install होना शुरु हो जाता हैं और एक के बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होती हैं और आखिर में finish बटन active होजाता हैं और finish बटन प्रेस कर देंगे।

लोकल सर्वर Xammp को कैसे इनस्टॉल करें

 

लोकल सर्वर Xammp को कैसे इनस्टॉल करें

 

लोकल सर्वर Xammp को कैसे इनस्टॉल करें

 

Xampp installation finishing popup windowलोकल सर्वर Xammp को कैसे इनस्टॉल करें

 

लोकल सर्वर Xammp को कैसे इनस्टॉल करें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Start Xampp Control

 

 

Test on webbrowser
Exit mobile version